nvraatroN meN bhuulkr bhii naa kre,ye kaam, Please do modify the title according to our
नवरात्रों में माता रानी की पूजा 9 दिन तक व्रत रखकर की जाती है। दिनों में व्रत रखने वालों के कुछ नियम होते हैं। जो हम आपको बताने जा रहे हैं। इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए अन्यथा हमारे व्रत रखना शुभ नहीं होता है।
1- 9 दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी ,मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। इन दिनों में बच्चे का मुंडन शुभ होता है।
2- इन 9 दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।
3- अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं.
4- माता रानी के व्रत रखने वाले सदस्य को लहसुन प्याज किसी प्रकार का मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
5- नौ दिन का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
7 माता रानी के व्रत रखने वालों को चमड़े के जूते चप्पल बैग और बेल्ट नहीं पहनी चाहिए।
8- माता रानी के व्रत रखने वालों को 9 दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
9- माता रानी के ब्रत रखने बालो को अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं.
इस मेसेज को आप 9 दोस्तो को शेयर करे।
माता रानी आपके मन की इच्छा पूरी करेगी।
जय माता दी।